बीमारियाँ जो आपको बना सकती है महामानव (Diseases That Can Make You Superhuman)
बीमारियाँ जो आपको बना सकती है महामानव (Diseases That Can Make You Superhuman)
हम सभी लोग जानते है कि दुनिया में ऐसी खतरनाक बीमारियां है जो कुछ ही पल में हमारी जान भी ले सकती है या फिर हमको ऐसा बना सकती है कि हम जिन्दा रहकर भी एक जिन्दा लाश बन जाते है| दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जो किसी भी बीमारी से ग्रस्त होना चाहेगा प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में यही चाहता है कि उसे उसकी पूरी जिंदगी में किसी प्रकार का रोग न हो|
लेकिन कुछ ऐसी दुर्लभ (Rare) बीमारियाँ होती है जो हमें बीमार करने की जगह हमें एक महामानव (Superhuman) बना देती है| इन बीमारियो के होने से हमारे अंदर ऐसी खुबिया आ जाती है कि लोग हमे सुपर हीरो कहने लगते है|
Also Read: क्यों दिया सीता जी ने नदी, गाय, पंडित, तुलसी और कौवे को श्राप
बीमारियाँ जो आपको बना सकती है महामानव (Diseases That Can Make You Superhuman) |
बीमारियाँ जो आपको बना सकती है महामानव
1- Savant Syndrome (सावंत सिंड्रोम)
सावंत सिंड्रोम जिसे जीनियस सिंड्रोम (Genius Syndrome) भी कहा जाता है सावंत सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति किसी एक चीज को करने में बहुत ज्यादा निपुण हो जाता है जैसे व्यक्ति गणित (Maths), कला (Drawing), गाने (Music) आदि में से किसी एक चीज इतना ज्यादा निपुण हो जाता है की उसके बराबर कोई आ ही न सके| ऐसा व्यक्ति अगर गणित (Maths) में निपुण होता है तो वह बड़ी से बड़ी गणना को सेकण्ड में कर लेता है|
Stephen Wiltshire जो इस सावंत सिंड्रोम से ग्रस्त है वह किसी शहर की एक झलक मात्र को इतना विस्तार से याद कर लेते है कि उस शहर की आकृति को पूरे विस्तार से बना देते है|
यह बीमारी बचपन से या फिर दिमाग में चोट लगने से पैदा होती है| इस बीमार का सबसे बड़ा नुक्सान यह है कि व्यक्ति किसी एक चीज में तो काफी निपुण हो जाता है लेकिन और चीजों में वह साधारण से भी कमजोर हो जाता है|
2- No Cold Feeling
इस सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति को ठण्ड का आभास तक नहीं होता है मतलब ठण्ड होने पर भी पीड़ित व्यक्ति के शरीर को ठण्ड नहीं लगती है|
इस बीमारी के सबसे बड़े उदहारण विम हॉफ (Wim Hof) है जो एक Dutch Athlete है उन्ही को Ice Man भी कहा जाता है विम हॉफ (Wim Hof) ठण्ड में कई बड़े Records बना चुके है| विम हॉफ (Wim Hof) ने हिमपात (Snow) में सिर्फ एक नेकर पहनकर ढाई घंटे तक मैराथन (Marathon) करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है|
3- Hyperthymesia (हाइपरथाईमेसिया)
Hyperthymesia (हाइपरथाईमेसिया) एक ऐसी बीमारी है जिसमे व्यक्ति जीवन में घटी हर घटना को विस्तार में याद रखता है इससे पीड़ित व्यक्ति यह भी बता सकता है की पिछले साल आज ही दिन उसने पूरे दिन क्या किया था वह भी पूरे विस्तार के साथ|
अमेरिका में रहने वाली जिल प्राइस (Jill Price) इस बीमारी से 14 साल की उम्र में पीड़ित हुयी थी तबसे Jill हर दिन के हर घंटे के हर मिनट की जानकारी आपको पूरे विस्तार के साथ बता सकती है|
इस बीमार का एक नुक्सान यह है कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अपनी दुखद यादे भी नहीं भुला पाता है और वह हमेशा सर दर्द से परेशान रहता है|
4- Inborn Analgesia (इन्बॉर्न अनलगेसिआ)
Inborn Analgesia से पीड़ित व्यक्ति को दर्द महसूस ही नहीं होता चाहे चोट कितनी भी बड़ी हो| चोट का पता भी खून निकलने के बाद ही चलता है| इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को अधिकतर जले या खरोच के घाव होते है|
इस बीमारी का सबसे बड़ा नुक्सान यह है की बड़ी चोट के बावजूद भी उस व्यक्ति को दर्द नहीं महसूस होता है जो की जानलेवा साबित हो सकता है|
5- Urbachwiethe Disease
इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को कभी भी किसी चीज से डर नहीं लगता इस बीमारी में दिमाग का वह हिस्सा जो डर का एहसास करता है वह डर का सिग्नल ही नहीं भेजता है आप इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को किसी भी तरह से डरा ही नहीं सकते चाहे आप इस व्यक्ति को शेर के सामने ही खड़ा कर दे| इस बीमारी से हर साल सेकड़ो लोग पीड़ित होते है|
दोस्तों कॉमेंट करके बतायेगा अगर आप ऐसी ही किसी ओर बीमारी के बारे में जानते है|