कोरोना वायरस से कैसे बचाएंगे महादेव? (How will Mahadev protect you from corona virus?)
कोरोना वायरस से कैसे बचाएंगे महादेव?
सभी संकटो से बचाने वाले, सारी समस्याओ का हर लेने वाले, भक्तो की हर बाधा को हर लेने वाले, जिनकी पूजा से बन जाते है हर काम वो महादेव ही बचाएंगे हम लोगो को इस भयंकर बीमारी कोरोना वायरस से!
वह वायरस जिसके डर से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जो अब तक न जाने कितने लोगो को अपनी चपेट में ले चूका है इस वायरस से कुछ ही देश है जो बच पाए है बाकी सब इसकी चपेट में है|
भोले बाबा के चमत्कारों और उनकी महिमा को सभी लोग जानते है और इसलिए ऐसा लग रहा है कि अब स्वयं भोले बाबा ही करेंगे चीन से आये इस कोरोना वायरस का संघार! चीनी वायरस के डर से परेशान श्रद्धालु और आम इंसानो का भोलेनाथ ही करेंगे बेडापार और संसार को करेंगे इस महा आपदा से मुक्त!
महादेव ही पियेंगे कोरोना का विष जैसे उन्होंने समुद्र मंथन में निकले विष को पिया था और करेंगे इस संसार को इस कोरोना महामारी से मुक्त, जब महादेव खोलेंगे अपना तीसरा नेत्र तब कोरोना वायरस उस नेत्र की अग्नि से भस्म हो जायेगा ये मै नहीं कह रहा बल्कि ये तो वो शिव भक्त कह रहे जिनके दम पर चीन में कोरोना वायरस के संकट के बावजूद तमाम लोग इस बार भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने के लिए तैयार थे
आपकी जानकारी लिए बता दे की कैलाश मानसरोवर की यात्रा वही लोग पूरी कर पाते है जिन पर महादेव की खास कृपा रहती है यहाँ तक की कैलाश पर्वत पर आज तक कोई भी अपनी चढ़ाई पूरी नहीं कर पाया है|
क्या कैलाश पर्वत ही स्वर्ग जाने का रास्ता है?
कैलाश पर्वत प्रभु महादेव का पवित्र धाम है भोलेनाथ का निवास माना जाने वाला कैलाश न की हिन्दू धर्म में बल्कि बौद्ध, जैन और सिख धर्मो में भी पवित्र माना गया है और इन धर्मो के अनुयायी भी कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए जाते है| कैलाश पर्वत पर पहुंचकर ऐसा अनुभव होता है जैसे मानो आपके आस-पास कोई अलौकिक शक्ति हो|