AKTU Exam Scheduled on 19 and 20 December 2019 are Postponed

AKTU Exam Scheduled on 19 and 20 December are Postponed


AKTU informed you that due to some Unavoidable circumstances the end semester examinations scheduled on December 19 and December 20, 2019 have been postponed.
Advertisement

The New Dates for the examinations shall be communicated very soon by AKTU.


डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University)  ने 19 और 20 दिसंबर को होने वाली सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि प्रशासन ने बुधवार देर रात इसका निर्णय लिया।
विवि ने अपनी वेबसाइट पर इसकी सूचना अधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। साथ ही केंद्रों को भी सूचित कर दिया गया है। कुलपति  प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि सभी छात्रों को भी मेसेज के द्वारा इसकी सूचना जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों (Unavoidable circumstances) से दो दिन के पेपर स्थगित किए गए हैं। जल्द ही इनकी अगली तिथि जारी कर दी जाएगी। वर्तमान में विवि की बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क आदि कोर्स की परीक्षा प्रदेश के 119 केंद्र पर चल रही हैं।

वहीं मुख्य सचिव आरके तिवारी के आदेश पर दोनों दिन होने वाले यूपी बोर्ड के प्रयोगात्मक परीक्षा कार्यक्रम भी टाल दिए गए हैं। इनके लिए नया कार्यक्रम जारी होगा।

Please share this with your friends and ask if you have any queries.

Also read: CAB क्‍या है? (What is CAB?)

AKTU Exam Scheduled on 19 and 20 December are Postponed
Tags

Leave a Comment