क्या होगा 21 जून के सूर्यग्रहण का हमारे जीवन पर प्रभाव (What will be the impact of 21st June solar eclipse on our life)
क्या होगा 21 जून के सूर्यग्रहण का हमारे जीवन पर प्रभाव (What will be the impact of 21st June solar eclipse on our life)
सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना न होकर बल्कि यह खगोलीय की सीमा के बाहर है| सूर्यग्रहण तब होता है जब चन्द्रमा, धरती और सूर्य के बीच में आकर सूर्य की रोशनी के कुछ भाग को या पूरी सूर्य की रोशनी को धरती पर पहुँचने से रोक देता है जिस कारण धरती पर एक छाया सी पड़ती है जिसे सूर्यग्रहण कहा जाता है सूर्यग्रहण को सिर्फ वही से देखा जा सकता है जहाँ धरती पर चन्द्रमा की छाया पड़ती है||
सूर्यग्रहण हर साल होता है इस साल 2020 में सूर्यग्रहण 21 जून 2020 सुबह 9:15 पर शुरू होगा पूर्णग्रहण 10:17 am से शुरू होगा जोकि 12:10 pm पर अपने चरम पर होगा| इस पूरे सूर्यग्रहण को दोपहर 2:02 pm तक देखा जा है और यह दोपहर 3:04 pm पर खत्म हो जाएगा|
यह सूर्यग्रहण किसी के लिए तो काफी फायदेमंद होगा मगर काफी लोगो के लिए यह सूर्यग्रहण बहुत घातक हो सकता है इस सूर्यग्रहण का प्रभाव राशि के हिसाब से पड़ेगा तो आइए जानते है की इस सूर्यग्रहण से आपको फायदा होगा या नुकसान!
इस बार सूर्यग्रहण कुछ लोगों के जीवन में खुशहाली ला सकता है और उनके किसी अपने की शादी, घर में बच्चे का जन्म हो सकता है वही कुछ लोगो के लिए यह जीवन का सबसे बुरा समय ला सकता है जैसे किसी अपने की मृत्यु होना, अपने जीवनसाथी से दूर होना आदि|
क्या होगा 21 जून के सूर्यग्रहण का हमारे जीवन पर प्रभाव |
इस सूर्यग्रहण का राशिओं पर क्या प्रभाव होगा
मेष राशि (Aries zodiac) – यह सूर्यग्रहण मेष राशि लिए अच्छा नहीं होगा और उनके लिए नकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा जिस कारण इस राशि के लोगो को अपने दोस्तों और परिवार वालो से सावधानी से बात करनी चाहिए अन्यथा इस राशि के लोगो की दोस्तों और परिवार वालो से लड़ाईया हो सकती है| यह सूर्यग्रहण मेष राशि वाले लोगो के स्वास्थ पर भी असर डालेगा|
वृषभ राशि (Taurus zodiac) – यह सूर्यग्रहण वृषभ राशि पर भी नकारात्मक प्रभाव डालेगा अतः इस राशि के लोगो को यात्रा करने से बचना चाहिए और अपने स्वास्थ पर भी विशेष ध्यान देना होगा |
मिथुन राशि (Gemini zodiac) – मिथुन राशि के लोगो को अपनों से बहस करने से बचना होगा इस सूर्यग्रहण के कारण इस राशि के लोगो का अपने पति या पत्नी से किसी बात पर मन मुटाव हो सकता अतः इस राशि के लोगो को अपनी बातो में सावधानी बरतनी होगी और झगडे से बचना होगा|
कर्क राशि (Cancer zodiac) – यह सूर्यग्रहण कर्क राशि के लिए अच्छा समय लेकर आएगा व्यापारिओं के लिए यह सूर्यग्रहण काफी अच्छा होगा साथ ही जो लोग काम करते है उनके लिए भी यह सूर्यग्रहण कोई अच्छी खबर लेकर आएगा|
सिंह राशि (Leo zodiac) – यह सूर्यग्रहण इस राशि वाले लोगो के लिए ज्यादा बुरा प्रभाव लेकर नहीं आएगा लेकिन इस राशि के लोगो को स्वास्थ सम्बन्धी सावधानी बरतनी होगी क्योकि इस ग्रहण के कारन इस राशि के लोगो को पेट सम्बन्धी समस्या हो सकती है|
कन्या राशि (Virgo zodiac) – यह सूर्यग्रहण कन्या राशि लिए अच्छा नहीं होगा और उनके लिए नकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा अतः इस राशि के लोगो को काफी ज्यादा सावधानी बरतनी होगी इस राशि के लोगो को किसी भी प्रकार के झगडे या यात्रा से बचना चाहिए और अपने आपको शांत रखना चाहिए|
तुला राशि (Libra zodiac) – यह सूर्यग्रहण से तुला राशि वाले लोगो को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है तो अगर आपकी राशि भी तुला है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है इस राशि के लोगो के व्यवसाय में वृद्धि होगी और इस ग्रहण के कारण इस राशि के लोगो की इस साल शादी होने की भी संभावना है|
वृश्चिक राशि (Scorpio zodiac) – इस राशि के लोगो को अपने आप को शान्त रखना होगा परिवार में नाराज होने वाली बात नहीं कहनी चाहिए| इस सूर्यग्रहण के करना इस राशि के लोगो के लिए यह समय व्यवसाय सम्बन्धी निर्णय लेने के लिए उचित नहीं होगा|
धनु राशि (Sagittarius zodiac) – यह सूर्यग्रहण धनु राशि वाले लोगो के परिवारिक जीवन को प्रभावित कर सकता है| इस राशि के लोगो को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिसे उन्हें चोट लगने की संभावना हो|
मकर राशि (Capricorn zodiac) – इस सूर्यग्रहण के कारन इस राशि के लोगो को मानसिक तनाव हो सकता है और तनाव की स्थिति में किसी से झगड़ा भी हो सकता है अतः इस राशि के लोगो को अपने मन को शांत रखना होगा|
कुम्भ राशि (Aquarius zodiac) – यह सूर्यग्रहण कुम्भ राशि के लिए बहुत ही अच्छा समय लेकर आएगा| जिस कारण इस राशि के लोगो के स्वास्थ में सुधार होगा साथ ही इस राशि के लोगो के आर्थिक और व्यापारिक हालत भी सुधरेंगे|
मीन राशि (Pisces zodiac) – यह सूर्यग्रहण इस राशि के लिए कोई खतरा लेकर नहीं आएगा इस राशि के लोगो को इस सूर्यग्रहण के कारण धन लाभ हो सकता है और नौकरी में उनत्ति हो सकती है|