क्या है पतंजलि द्वारा बनाई गयी कोरोना वायरस की दवाई – कोरोनिल? (What is the corona virus medicine made by Patanjali – Coronil?)

क्या है पतंजलि द्वारा बनाई गयी कोरोना वायरस की दवाई – कोरोनिल?

इस समय भारत देश में कोविड- 19 (Covid-19) के इलाज के लिए तीन दवाये मुख्य रूप से प्रयोग में लायी जा रही है जिनके नाम है Cipremi, Covifor और Fabiflu.

Advertisement

जिसमे Cipremi और Covifor एंटीवायरल ड्रग  रेमडेसिवीर (Remdesivir) के जेनेरिक रूप है रेमडेसिवीर (Remdesivir) इबोला से लड़ने ले लिए बनाई गयी ड्रग है।

Fabiflu टैबलेट Glenmark Pharmaceuticals द्वारा बनाई गयी है जोकि इन्फ्लुएंजा की दवा Favipiravir का जेनेरिक रूप है।

What is the corona virus medicine made by Patanjali - Coronil

बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण जी ने हाल में ही आयुर्वेद की कोरोना औषधि को बनाया है इस दवा को पतंजलि और निम्स यूनिवर्सिटी ने मिलकर कोरोना की आयुर्वेद औषधि बना लेने का दावा किया है जिसका नाम Coronil (कोरोनिल) रखा गया है।

पतंजलि के अनुसार 280 पॉजिटिव मरीजों पर इस दवा की क्लीनिकल केस स्टडी की गयी जिसमे 100% नतीजे मिले| इस औषधि से 3 दिन में 69% और 7 दिन में 100%  मरीज ठीक हुए|
पतंजलि ने यह दावा की है कि Coronil (कोरोनिल) दवा कोविड- 19 (Covid-19) मरीजों को 5 से 14 दिन में ठीक कर सकती  है।
आचार्य बाल कृष्ण जी ने यह भी बताया कि अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्मोकोथेरपी इंटरनेशनल जनरल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चूका है|

Coronil (कोरोनिल) किससे मिलकर बनी है 

Coronil (कोरोनिल) में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल है और इनके अपने अलग काम  है। 
  • अश्वगंधा – अश्वगंधा कोविड- 19 (Covid-19) के रिसेप्टर- बाइंडिंग डोमेन (Receptor-binding domains or RBD) को शरीर के एंजियोटेसिन-कन्वर्टिंग एंजाइम (Angiotensin-converting enzyme or ACE) से नहीं मिलने देता है जिसके कारन कोरोना इंसानी शरीर की स्वस्थ कोशिको में घुस नहीं पाता है। 
  • गिलोय  – गिलोय कोरोना संक्रमण को होने से रोकता  है। 
  • तुलसी – तुलसी कोविड- 19 के Ribonucleic Acid (RNA) पर अटैक करती है और उन्हें बढ़ने से रोकती है। 

श्वसारि बटी

Coronil (कोरोनिल) टैबलेट के साथ श्वसारि बटी भी दी जायेगी श्वसारि रस गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है और यह बने हुए बलगम को खत्म  कर फेफड़ों में सूजन को काम करता  है।
यह दवा जुलाई में पतंजलि के स्टोर में मिलने लगेगी कोरोना किट 545र की मिलेगी अगर सरकार पतंजलि की Coronil (कोरोनिल) टेबलेट को कोरोना के इलाज में मंजूरी दे देती है तो यह चौथी दवा होगी|

Leave a Comment