असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे की जाती है?

रुद्राक्ष की पहचान के लिए उसे सुई से कुरेदे। अगर रेशा निकले तो रुद्राक्ष असली और न निकले तो नकली होगा।

रुद्राक्ष को सरसो के तेल में डालने पर यदि रुद्राक्ष अपने रंग से गहरा दिखे तो रुद्राक्ष एक दम असली होगा।

रुद्राक्ष की पहचान के लिए रुद्राक्ष को कुछ घंटे के लिए पानी में उबाले यदि रुद्राक्ष का रंग न निकले, तो रुद्राक्ष असली होगा।

इसके अलावा यदि रुद्राक्ष को पानी में डालने पर वह पानी में डूब जाए तो रुद्राक्ष नकली होगा।

नकली रुद्राक्ष के ऊपर उभरे पठार एकरूप होते है जबकि असली रुद्राक्ष की ऊपरी सतह एकरूप नहीं होती है।