मन को वश में कैसे करे?
भगवान की तरफ ध्यान नहीं लगता क्या करे ?
मन बहुत चंचल है इस को वश में आपको ही करना होगा और वह "ध्यान" से होगा
भगवान कहते है
जहां मन जाए वहां से हटाकर मुझमे लगाओ
अगर ऐसा ना हो पाए तो
भगवान कहते है
तो जहां मन जाए मुझे भी वहां ले चलो ... मुझे वहां पर देखो जहां मन गया है
बोलो राधे राधे