क्या कृष्ण होना आसान है?
पहली गाली पर भी 'सर काटने की शक्ति' होने के बाद भी, यदि 99 और गाली सुनने का सामर्थ्य है, तो वो श्री कृष्ण हैं।
'सुदर्शन' जैसा शस्त्र होने के बाद भी, यदि हाथ में 'मुरली' है तो वो श्री कृष्ण हैं।
'द्वारिका' का वैभव होने के बाद भी, यदि 'सुदामा' मित्र है, तो वो श्री कृष्ण हैं।
'मृत्यु' के फन पर मौजूद होने पर भी, यदि नृत्य कर रहे हैं, तो वो श्री कृष्ण हैं।
'सर्वसामर्थ्यवान' होने पर भी. यदि किसी के रथ के 'सारथी' हैं, तो वो श्री कृष्ण हैं।